कचहरी के समीप दो कंप्यूटर केंद्र से छह हजार नगद समेत लाखों रुपये के सामान की हुई चोरी

कचहरी के समीप दो कंप्यूटर केंद्र से छह हजार नगद समेत लाखों रुपये के सामान की हुई चोरी

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर शहर के कचहरी के समीप बीती रात चोरों ने दो कंप्यूटर केंद्र के गुमटी का ताला तोड़ लाखों रुपये का समान सहित छह हजार नकद चुरा लिया है। घटना के बाद दोनों कंप्यूटर केंद्र के संचालकों ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

भुक्तभोगी सोनम कंप्यूटर केंद्र के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब कंप्यूटर केंद्र खोलने पहुंचा तो देखा कि केंद्र का ताला टूटा हुआ है और केंद्र में रखा प्रिंटर, इनवटर, बैटरी, की बोर्ड, माउस सहित चार हजार नकद गायब है। वहीं अमित कंप्यूटर केंद्र के संचालक अमित कुमार ने बताया कि दुकान पहुंचने पर लगा दोनों ताला टूटा हुआ था और दुकान में रखा प्रिंटर तथा दो हजार रुपये नकद गायब है।

चोरी की जानकारी फैलते ही आस पास के दुकानदारों की भीड़ लग गई। लोगों का कहना था कि जिस जगह चोरी की घटना हुआ उससे दस कदम की दूरी पर व्यवहार न्यायलय के सुरक्षा गार्ड रहते हैं। उसके बाद भी दुकानों में चोरी होना दुर्भाग्यपूर्ण है। दुकानदारों ने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।