शहीद महिमानंद शुक्ला को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचेंगे सीआरपीएफ के डीजी और कई आला अधिकारी

शहीद महिमानंद शुक्ला को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचेंगे सीआरपीएफ के डीजी और कई आला अधिकारी

बंशीधर न्यूज

पलामू: पिछले महीने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में 231 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल महिमानंद शुक्ला वीरगति को प्राप्त हुए थे। आज सीआरपीएफ के डीजी समेत अन्य आला अधिकारी उनके परिजनों से मिलने के लिए उनके पैतृक गांव कमलकेड़िया, लेस्लीगंज पहुंचने वाले हैं। 

हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंचेंगे अधिकारी

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ और प्रशासनिक अधिकारियों का दल सुबह 11:00 बजे हेलीकॉप्टर से चियांकी एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बाद सड़क रूट के द्वारा शहीद के गांव जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेगा। इस दौरान परिवार को हरसंभव सहायता देने की घोषणा की जा सकती है।

शहीद महिमानंद शुक्ला के सम्मान में गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी शहीद के परिवार से मिलेंगे और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे।