आपसी विवाद में हुई थी राजमोहन पोलू की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

आपसी विवाद में हुई थी राजमोहन पोलू की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने 27 मार्च को हुई राजमोहन पोलू की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। राजमोहन पोलू की हत्या आपसी विवाद में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि इस मामले में हत्या के 48 घंटों के अन्दर काण्ड का उद्भेदन करते हुये संलिप्त मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की पकड़ में आये गिरफ्तार अभियुक्तों के अनुसार वह अभियुक्त और उसके परिवार को बराबर डराते-धमकाते रहता था और बात-बात पर अपना रायफल तान देता था। घटना के दिन भी बिजली का तार जोड़ने को लेकर राजमोहन पोलू का अभियुक्तों के साथ विवाद हुआ था। इसी दौरान राजमोहन पोलू ने अभियुक्तों पर अपना रायफल तान दिया था। वहीं राहुल चंद्रवंशी ने देशी कट्टा राजमोहन पोलू पर तान कर चला दिया। परन्तु मिसफायर हो गया।

इसके बाद धक्का मुक्की शुरू हो गई और राहुल चंद्रवंशी ने राजमोहन पोलू से रायफल छिनकर उसी रायफल के बट से राजमोहन पोलू के सिर पर जोरदार प्रहार किया जिससे राजमोहन पोलू जमीन पर गिर गया। बीच-बचाव करने आये बिजली मिस्त्री राकेश दास के सिर पर भी उसी रायफल के बट से जोरदार प्रहार किया जिसमे रायफल टूट गया और राकेश दास लड़खड़ाते हुये कुछ दूर जाकर जमीन पर गिर गया।

इसके बाद तीनों अभियुक्त फिर से राजमोहन पोलू के पास आये और उसी टूटे राइफल के दुसरे हिस्से, बोल्ट और बांस का डंडा से लगातार प्रहार करने लगे। बाद में दोनों को मरा समझकर तीनों अभियुक्त फरार हो गये। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड मे चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरटांड निवासी रवि चंद्रवंशी उर्फ रवि राम (27) पिता स्व गणेश चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी (21) पिता स्व गणेश चंद्रवंशी व विशाल कुमार (20) पिता मनु राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने इनके पास से टूटा हुआ रायफल का अग्र भाग (बैरल एवं मैगजीन लगा हुआ, अभियुक्त रवि राम उर्फ चंद्रवंशी का खून लगा हुआ जीन्स एवं टी-शर्ट, सिल्वर रंग का एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली व सैंडी ब्लू रंग का लावा कंपनी का एक स्मार्टफोन बरामद किया है।

छापामारी दल में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन, चैनपुर थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, पुअनि अनिल विद्यार्थी, रंजीत कुमार, राजकुमार मेहता, एएसआई शहंशाह आलम सिद्दीकी, रामचंद्र चौधरी, पुलिस जवान अनुराग सिंह, सत्येन्द्र कु मेहता आदि शामिल थे।