डालटनगंज रेलवे आरपीएल सेशन थ्री के फाइनल मुकाबले में ग्रीन ग्रेटर क्रिकेट टीम ने शील्ड पर कब्जा जमाया

बड़े ही कड़े व रोचक मुकाबले के अंतिम बॉल पर ग्रीन ग्रेटर को मिली सफलता
बंशीधर न्यूज
मेदिनीनगर: डालटनगंज रेलवे मनोरंजन क्लब के मैदान पर रेल कर्मियों के बीच चल रहे आरपीएल सेशन थ्री क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बड़े ही कड़े व रोमांचक तरीके सेग्रीन ग्रेटर क्रिकेट टीम ने पिंक पैंथर क्रिकेट टीम को शिकस्त देकर शील्ड अपने नाम कर लिया। पिंक पैंथर टीम के कप्तान अनिल कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी शुरूआत अच्छी नहीं रही । उनके बल्लेबाज रनों के लिए काफी संघर्ष करते हुए नजर आए।
पिंक टीम के तरफ से सबसे ज्यादा रन आरपीएफ सब इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार ने 14 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके और स्कोर 62 रन पर पूरी टीम तीन गेंद रहते सिमट गई। ग्रीन ग्रेटर टीम ने काफी अच्छी कसी हुई गेंदबाजी किया । उनके चारों गेंदबाज प्रमोद, धर्मेंद्र, आशीष एवं मनीष राज ने धारदार गेंदबाजी से पिंक टीम को ज्यादा स्कोर बनाने से रोक दिया।पिंक पैंथर ने ग्रीन टीम के 9 विकेट उखाड़ डाले । लास्ट विकेट पर ग्रीन टीम को 14 रनों की आवश्यकता थी ।
उनके बल्लेबाज हरीराम शर्मा और प्रमोद ने काफी सूझबूझ का परिचय देते हुए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम को एक विकेट से फाइनल मुकाबला में जीत दिला दिया। रेलवे के यातायात निरीक्षक अनिल तिवारी, स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार, टीटीई इंस्पेक्टर सह यूनियन के संयुक्त महासचिव बीएम पांडेय ,ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के शाखा सचिव संजय पासवान , सीटीआई क्षितिज कुमार , एचआई अनिल कुमार , आईऑडब्ल्यू रविन्द्र कुमार, पीडब्ल्यूआई डी के भारती, रणजीत वर्मा ने संयुक्तरूप से विनर व रनर टीम को शील्ड व कप देकर सम्मानित किया।
मैन ऑफ दी मैच की खिताब प्रमोद कुमार को मिला जबकि मैन ऑफ दी सीरीज के खिताब से मनीष राज को नवाजा गया। वहीं आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों व खिलाड़ियों को अंगवस्त्र व पौधा देकर उनका स्वागत किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में दिवेश कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही मैच के फाइनल मुकाबले में कमेंट्री एवं मंच संचालन सुजीत कुमार पासवान ने किया जब स्कोरिंग दिवेश सिंह ने किया।