फरवरी 2026 से शुरू होगी क्षत्रिय गौरव यात्रा

फरवरी 2026 से शुरू होगी क्षत्रिय गौरव यात्रा

समाज और राष्ट्र की मजबूती में क्षत्रियों की हमेशा से अहम भूमिका : प्रवीण सिंह

बंशीधर न्यूज

मेदिनीनगर : पलामू क्लब में रविवार को क्षत्रिय गौरव यात्रा अभियान समिति की बैठक हुई। बैठक में अगले साल फरवरी 2026 में रांची से शुरू होने वाली क्षत्रिय गौरव यात्रा को सफल बनाने में पलामू जिले की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया गया। उस मौके पर पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह उन्होंने कहा कि त्याग, संस्कार, साहस और समर्पण क्षत्रिय समाज की पहचान रही है।

समाज और राष्ट्र की मजबूती में क्षत्रियों की हमेशा से अहम भूमिका रही है। आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर बेहतर भविष्य गढ़ सके, इसी उद्देश्य से गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि फरवरी 2026 से रांची से यात्रा की शुरुआत होगी, जिसमें पचास हजार से अधिक क्षत्रिय समाज के लोग शामिल होंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश स्तर के प्रतिष्ठित क्षत्रिय व्यक्तित्व मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा समाज के हक और सम्मान के लिए है।

 हमें सरकार से कुछ और नहीं चाहिये, केवल समाज को उचित मान-सम्मान और जनसंख्या अनुपात के अनुसार भागीदारी चाहिये। उन्होंने जानकारी दी कि 31 अगस्त को रांची में एक सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें पूरे प्रदेश से क्षत्रिय समाज के लोग जुटेंगे। सम्मेलन में समाज की बेहतरी के लिये रणनीति बनाई जायेगी।

बैठक में डॉ अजय शाहदेव, श्याम नारायण सिंह, विवेक भवानी सिंह, अनिल सिंह, दुदुन सिंह, मुकेश सिंह चंदेल, मिथिलेश सिंह, सुधीर सिंह, तरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, गिरिनाथ सिंह, अभय कुमार सिंह, भाई गोविंद सिंह, मिनी सिंह, गुंजन सिंह, लाल सिंह, वीर बहादुर सिंह, महाराणा सिंह, इंदल सिंह समेत जिले के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने की।