बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने परीक्षाओं का किया औचक निरीक्षण

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ एमके सिंह ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग और फार्मेसी विभाग में चल रही विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया।
कुलपति ने बी फार्मा चतुर्थ सेमेस्टर-2025, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग द्वितीय सेमेस्टर, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन तथा बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की परीक्षाओं के परीक्षा कक्षों का भ्रमण किया और विद्यार्थियों से परीक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की। परीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष प्रकट किया।
निरीक्षण के दौरान कुलपति ने उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों की गुणवत्ता की जांच की एवं परीक्षा हॉल में मौजूद सुविधाओं का भी गहन अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षार्थियों को ईमानदारी और मेहनत से परीक्षा देने की सलाह दी। कुलपति ने केंद्राधीक्षक और परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिये कि परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संचालित किया जाय।
उन्होंने वीक्षकों को सतर्कता से कार्य करने की हिदायत दी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को एक प्राथमिकता बताया और परीक्षा व्यवस्था को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए केंद्राधीक्षक, वीक्षकों तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ ललन कुमार की सराहना की।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय समय-समय पर औचक निरीक्षण कर परीक्षा प्रणाली की निष्पक्षता को सुनिश्चित करता रहेगा। इस दौरान संबंधित विभागों के प्राचार्य, संकायाध्यक्ष और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।