तीन दिव्यांगों को मिला ट्राई साइकिल, सालों से था इंतजार

बलराम शर्मा
मेराल: मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना के तहत बाल विकास परियोजना कार्यालय से बुधवार को मेराल पूर्वी पंचायत के तीन दिव्यांग जनों के बीच प्रभारी सीडीपीओ सतीश भगत, महिला प्रवेक्षिका मीना देवी द्वारा ट्राई साईकल का वितरण किया गया।
सालों इंतजार के बाद दिव्यांग लाभुक कामेश्वर चौधरी पिता स्व. विंध्याचल चौधरी, नजाबुद्दीन अंसारी पिता स्व. अलीबक्स शेख एवं एक अन्य को मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना के तहत ट्राईसाईकल प्रदान किया गया।
उस मौके पर वार्ड सदस्य विनोद चौधरी, स्वयंसेवक मसूद आलम आदि मौजूद थे। बता दें कि इस योजना के तहत दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें ट्राई साइकिल भी शामिल है।