करंट से अधेड़ की मौत, मुआवजा को लेकर सड़क जाम

बंशीधर न्यूज
सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा निवासी 55 वर्षीय बाबुलाल प्रजापति की मौत रविवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से हो गई। सोमवार की सुबह उसका शव घर से कुछ दूरी पर विद्युत तार में लिपटा मिला। जानकारी के मुताबिक बाबू लाल प्रजापति अपने परिजनों से बगैर बताए अपने घर के बगल के खेत में घास निकालने गया था।
वहीं बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई। हालांकि परिजनों द्वारा रविवार की मध्य रात्रि तक बाबुलाल प्रजापति की काफी खोजबीन की गई लेकिन बाबु लाल का कहीं पता नहीं चला। सुबह में परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सोमवार की सुबह 8 बजे से 10 बजे तक श्री बंशीधर नगर धुरकी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार, बिजली विभाग के एसडीओ दीपक कुमार, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव द्वारा सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा दिलाने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। जबकि बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण स्थल पर ही मृतक के परिजनों को दस हजार रुपए दिया गया।
मौके पर ग्रामीणों के साथ भाजपा नेता राजेंद्र यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष रेयाज अंसारी सगमा मुखिया तेज लाल राम, पूर्व मुखिया नारायण दास यादव, उप प्रमुख अर्जुन पासवान, विधायक प्रतिनिधि राजेश बैठा, माले नेता कामेश्वर विश्वकर्मा, प्रकाश प्रताप देव, ललन उरांव, सखीचंद प्रजापति, मुख्तार आलम सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे।