भ्रष्ट अधिकारी आज से ही सुधर जायें, नहीं तो जायेंगे जेल : विधायक

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि गढ़वा जिले के सभी भ्रष्ट अधिकारी आज से ही सुधर जायें, अपने कार्यशैली को सुधार लें नहीं तो निश्चित रूप से जेल जायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आज कसम खा लें कि कल से रिश्वत नहीं लेना है और जनता का सही तरीके से काम करना है। नहीं तो उनकी जगह सलाखों के पीछे होगी। विधायक श्री तिवारी ने रविवार को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उक्त बातें कही।
विधायक श्री तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम आये हुये आज ठीक एक माह हो चुका है। फिर भी अधिकारी अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रहे हैं। प्रखंड, अंचल, पीडीएस सभी विभागों में घूसखोरी चरम पर है। आम जनता की जमीन जबरन कब्जा कर उस पर बगैर मुआवजा दिये सरकारी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य में सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी अपनी ताकत लगा रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों का मकान एवं दुकान उजाड़ कर उन्हें पूरी तरह से बेघर कर दिया जा रहा है यह सरासर गलत है।
उन्होंने कहा कि वे कल ही अधिकारियों से मिलकर हाईकोर्ट के निर्देश की जानकारी लेते हुये अतिक्रमण हटाने पर अपनाई जा रही दोहरी नीति को बंद करने की बात कहेंगे। विधायक ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे जनता के साथ सड़क पर भी उतरेंगे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर बड़े-बड़े लोगों का बड़ा-बड़ा बिल्डिंग छोड़कर सिर्फ गरीबों की झोपड़ी तबाह की जा रही है।
यह सरासर अन्याय है। विधायक ने कहा कि वे किसी भी जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। इसके लिये चाहे उन पर मुकदमा ही दर्ज क्यों ना हो जाय। जनता के हितों की रक्षा के लिये वे हर झंझावात झेलने को तैयार हैं। मौके पर मुख्य रूप से विवेकानंद तिवारी, विनोद चंद्रवंशी आदि लोग उपस्थित थे।