कृमि की दवा खाने के बाद पांच स्कूली बच्चे बीमार

कृमि की दवा खाने के बाद पांच स्कूली बच्चे बीमार

कांडी: प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्रावि बहेरा में अध्ययनरत पांच बच्चे कीड़ा की दवा एलमेंडाजोल खाने के बाद बीमार हो गये। आनन फानन में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा 108 एम्बुलेंस से बीमार सभी बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव ले जाया गया। जहां पर इलाज के बाद सभी बच्चे ठीक और खतरे से बाहर हैं। विद्यालय के शिक्षक जय प्रकाश तिवारी ने बताया कि आज दोपहर का एमडीएम खाने के बाद स्वास्थ्य सहिया रीना देवी ने स्कूल में आकर सभी बच्चों को कीड़ा की दवा एलमेंडाजोल खिलाई थी। दवा खाने के बाद वर्ग पांच की नेहा कुमारी, काजल कुमारी, वर्ग तीन की सोनी कुमारी, यश कुमार व आदित्य कुमार उल्टी करने लगे। पेट मे दर्द और चक्कर आने की शिकायत किए। उसके बाद 108 एम्बुलेंस को बुलाकर सभी बीमार पांच बच्चों को मझिआंव अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज के बाद सभी बच्चे ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं।