वज्रपात से पशुपालक की मौत

बंशीधर न्यूज
सगमा : धुरकी थाना अंतर्गत घघरी गांव में शुक्रवार को व्रजपात से 62 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना करीब तीन बजे दिन की है। जानकरी के मुताबिक घघरी गांव निवासी कोदू चंद्रवंशी अपने मवेशियों को घघरी समशान घाट के निकट अपने मवेशियों को चारा रहे थे, उसी दौरान बारीश के साथ हुए अचानक वज्रपात से कोदू चंद्रवंशी की घटना स्थल पर मौत हो गई।
उधर घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ सत्यम कुमार, प्रखंड प्रमुख अजय साह, मुखिया सरोज देवी नें मृतक के परिजनों से मिलकर दुःख जताया। मौके पर बीडीओ सत्यम कुमार ने परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाली सारी सुविधा मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया हैं।