रामासाहू व बीपी डीएवी सेमीफाईनल में

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 21वें दिन रामासाहू की टीम ने आरके पब्लिक स्कूल को आठ विकेट से व बीपी डीएवी ने जवाहर नवोदय को 17 रनों से हराकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। गोविंद हाईस्कूल के मैदान में खेले जा रहे मैच में आरके पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रामासाहू के गेंदबाज कार्तिक और अभिनव ने घातक गेंदबाजी करते हुये आरके पब्लिक को 61 रन पर ही समेट दिया।
कार्तिक और अभिनव ने चार चार विकेट झटके। जबाबी पारी खेलने उतरी रामासाहू अजीत के 21 के सहयोग से छह ओवर शेष रहते दो विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। दूसरे मैच में बीपी डीएवी पहले बल्लेबाजी करने उतरी। सलामी बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुये पहले विकेट के सात ओवर में 72 रन की साझेदारी करते हुये निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 149 रन बनाये। जिसमें प्रतुष के 34, ऋषभ के 33 और सत्यम के 32 रन शामिल हैं।
जबाबी पारी खेलने उतरी जवाहर नवोदय की टीम हिमांशु 63, रोशन के 32 रन के सहारे 132 रन ही बना पाई। बीपी डीएवी की और से प्रत्यूष ने तीन विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामासाहू के कार्तिक और बीपीडीएवी के प्रत्युष को प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सुधीर पाठक, पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, चंदन कश्यप, विनय पांडेय, आशुतोष रंजन, रजनीश ठाकुर, सोनू ने प्रदान किया।
मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय, रोहन तिवारी, आकाश, धीरज, प्रवीण मिश्रा, प्रिंस खान, मनोज तिवारी, नमन आकाश कुमार, नैतिक, हेमंत, गोलू दास आदि लोग उपस्थित थे।