प्रज्ञा केंद्र संचालकों जिला स्तरीय कमिटी गठित

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : मंगल भवन गढ़वा के सभागार में रविवार को डिजिटल पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठक विक्की कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से प्रज्ञा संचालक उपस्थित हुए। बैठक के दौरान जिला स्तरीय कमिटी का गठन किया गया।
इसमें सर्वसम्मति से रविकांत साह को जिला अध्यक्ष, राहुल कुमार सिंह को उपाध्यक्ष, विकास सोनी को सचिव, प्रदीप पाल को कोषाध्यक्ष, असरीफ अंसारी को संरक्षक, श्रीराम ओझा एवं मनीष द्विवेदी को प्रवक्ता तथा गोखुल कुमार एवं विपुल दुबे को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
इस मौके पर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष रविकांत साह ने कहा कि डिजिटल पंचायत की अवधारणा ग्रामीण क्षेत्रों में पारदर्शिता और सुशासन स्थापित करने का सशक्त माध्यम है। संगठन का उद्देश्य है कि सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाएं आमजन तक पहुँचें और पंचायत स्तर पर डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जा सके। सचिव विकास सोनी ने कहा कि संगठन समय-समय पर संचालकों को प्रशिक्षित और संगठित करने का कार्य करेगा।
उन्होंने बताया कि डिजिटल पंचायत प्रज्ञा केंद्र न केवल सभी प्रमाण पत्र राशन कार्ड जैसी सेवाओं में ग्रामीणों को सुविधा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटली सशक्त बनाने में भी अहम भूमिका भी निभा रही है।
डिजिटल पंचायत को और प्रभावी बनाने तथा आमजन तक तकनीक आधारित सेवाओं को पहुँचाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।ताकि आम लोगो को लाभ मिल सके। इस मौके पर मिथलेश कुमार, पप्पू कुमार यादव, शक्ति कुमार, जयराम चौधरी समेत सैकड़ों प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित रहे।