पूर्व मंत्री के निधन पर शोकसभा आयोजित

बंशीधर न्यूज
कांडी: प्रखण्ड के सोनभद्र आदर्श इंटर कालेज एवम महाविद्यालय में शुक्रवार को शोक सभा किया गया।महाविद्यालय के सचिव चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दूबे के निधन पर महाविद्यालय के सभी कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा के शांति हेतु इश्वर से प्रार्थना किए। प्राचार्य अनुज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनके स्थान को भविष्य में भर पाना असम्भव होगा।उनके द्वारा किए गए महाविद्यालय सम्बंधित विकास पूर्ण कार्य एक मील का पत्थर है।
महाविद्यालय कर्मियों ने उनके द्वारा समर्पण , त्याग व कालेजों के प्रति कर्मठता पूर्ण कार्यों को याद किया।शोक सभा में डिग्री कालेज के प्रभारी प्राचार्य बबन पाण्डेय,शोभा मिश्रा, बबन चौबे उमाशंकर कुमार,रेखा पाठक, शक्तिदेव दुबे, पंकज पांडेय, कामेश्वर साव,जंग बहादुर, शिवनाथ राम,गजन तिवारी आदि लोग शामिल थे।