डीसी ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक, अल्ट्रासाउंड केंद्रों की सघन जांच के आदेश

डीसी ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक, अल्ट्रासाउंड केंद्रों की सघन जांच के आदेश

बंशीधर न्यूज

 गढ़वा : जिले में पूर्वगर्भ एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम और क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन और सतत निगरानी को लेकर डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में डीसी श्री यादव ने निर्देश दिया कि जिले में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की नियमित एवं सघन जांच सुनिश्चित की जाय। उन्होंने तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करने और पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के अनुपालन की निगरानी करने को कहा। उन्होंने कहा यदि किसी केंद्र में अनियमितता पाई जाती है, तो तुरंत कार्रवाई कर उसका पंजीकरण रद्द करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाय।

साथ ही सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि वे अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई करें। डीसी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने ड्यूटी रोस्टर चार्ट तैयार कर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, और दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

इस दौरान संचालित सभी एंबुलेंस की तत्परता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम्स, और पैथोलॉजी केंद्रों की मान्यता, उपकरणों की उपलब्धता, प्रशिक्षित स्टाफ, एसओपी और शुल्क संरचना को लेकर भी गहन समीक्षा की गई। डीसी ने दोहराया कि जिले में बिना पंजीकरण के कोई भी निजी स्वास्थ्य संस्थान संचालित नहीं किया जायेगा।

साथ ही 25 जुलाई तक नये यूएसजी केंद्रों और निजी अस्पतालों के आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, श्री बंशीधर नगर के प्रभाकर मिर्धा, रंका के रुद्र प्रताप, सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, डीपीएम नीरज भगत सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।