नगर ऊंटारी थाना में थाना दिवस आयोजित

नगर ऊंटारी थाना में थाना दिवस आयोजित

सीओ एवं थाना प्रभारी ने लोगों की समस्याओं को सुन किया समाधान

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : नगर ऊंटारी थाना में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। उस मौके पर सीओ विकास कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना तथा मामले का त्वरित निष्पादन किया। कार्यक्रम में सबसे अधिक मामला जमीन से संबंधित आया। जिसमें सीओ ने दोनों पक्षों की बातों एवं कागजात के आधार पर मामले का निपटारा किया।उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को थाना में थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें लोग जमीन से संबंधित अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा, साईबर अपराध एवं नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। उस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।