अन्नराज डैम में 17 वर्षीय छात्र के डूबने की आशंका

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : थाना क्षेत्र के अन्नराज नावाडीह स्थित अन्नराज डैम में रविवार को एक 17 वर्षीय किशोर के डूबने की आशंका ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। डूबने वाले छात्र की पहचान आयुष चौबे (पिता विनोद चौबे, निवासी गढ़वा) के रूप में हुई है, जो इंटरमीडिएट का छात्र था और अपने तीन दोस्तों के साथ डैम पर घूमने गया था।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच चारों दोस्त डैम के बहाव वाले हिस्से में पहुंचे और कूदकर नहाने लगे। इसी दौरान आयुष गहरे पानी में चला गया और फिर बाहर नहीं आया। उसके एक साथी ने घटना की जानकारी घर जाकर परिजनों को दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। रोते हुये पिता विनोद चौबे ने बताया कि आयुष उनका इकलौता बेटा था और उसे तैरने नहीं आता था।
शायद दोस्तों के साथ वह जोश में आ गया होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे के बाद उसके तीनों साथी मौके से भाग खड़े हुये, जिससे शुरू में पहचान करने में भी परेशानी हुई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बृज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किशोर द्वारा पहनी गई नारंगी टी-शर्ट और ग्रे लोअर डैम के किनारे से बरामद की गई है।
स्थानीय गोताखोरों ने चार घंटे तक खोजबीन की, लेकिन अंधेरा और डैम की गहराई के कारण कोई सफलता नहीं मिल सकी। अब एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अन्नराज डैम जैसे गहरे जलाशयों में सुरक्षा उपायों के बिना नहाने या तैरने से बचें।