मेराल में दिन दहाड़े क्रेशर संचालक पर अज्ञात हमलावारों ने की फायरिंग, बाल बाल बच्चे रामप्रवेश गुप्ता

मौके पर पहुंची थाना पुलिस कर रही मामले की तहकीकात
दो ज्ञात और एक अज्ञात पर कराई प्राथमिकी दर्ज
बलराम शर्मा
मेराल । थाना मुख्यालय के बंका स्टेशन रोड में रविवार को दिन दहाड़े अज्ञात हमलावरों ने क्रेशर संचालक रामप्रवेश गुप्ता को लक्ष्य कर गोली चालन की घटना में बाल बाल बच गए। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। गोलीबारी की जानकारी मिलते ही मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ग्रामीणों से लिया। साथ ही एसडीपीओ नीरज कुमार भी तुरंत घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी लिया।
उन्होंने बताया कि मामले को गहनता पूर्वक जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई किया जाएगा। इस संबंध में भुक्तभोगी रामप्रवेश गुप्ता ने मेराल थाना में दो ज्ञात और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि एसजीएन पब्लिक स्कूल के बगल में अपने बाउंड्री गेट के पास खड़ा थे, तभी बाइक पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नीयत से मुझपर गोली चलाया गया लेकिन गली मेरे बगल से निकल गया।
उसने दूसरा फायर भी करना चाहा परंतु गोली नहीं चली। यह देख मैं जीएन पब्लिक स्कूल की तरफ जोर-जोर से हल्ला करते भागने लगा। हमलावर कुछ दूर तक पीछा किया परंतु आसपास के लोगों को आते देख दोनों मोटरसाइकिल से भाग निकले। जैसे ही मुझे मौका मिला तुरंत मेराल थाना प्रभारी को गोली चालन की घटना के बारे में सूचना दिया। कहा है कि हमलावर मास्क पहने हुए थे परंतु देखने पर तुरंत पहचान लेंगे।
साथ ही कहा है कि 2 दिन पूर्व शाम करीब 6:37 बजे मेराल थाना क्षेत्र के ही लोवादाग गांव निवासी इदरीश अंसारी एवं जावेद अंसारी तथा एक अज्ञात व्यक्ति मेरे क्रेशर पर जाकर मेरे पिताजी से मेरे बारे में पूछताछ कर रहे थे। इसी बीच मोबाइल नंबर 73700081478 से मेरे मोबाइल पर फोन कर मुझे देख लेने की धमकी दी गई थी। इसके बाद पुनः 6:58 बजे फिर से फोन किया और देख लेने की धमकी दिया।
घटना के बाद जब 3:21 बजे थाना में आवेदन देने गया तो भी इस नंबर से फोन आया तो मैं डर के मारे फोन नहीं उठाया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बताया कि घटनास्थल से एक कारतूस का खोखा बरामद किया तथा आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
ताकि गोली चलाने वाले व्यक्तियों की पहचान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में सभी बिंदु पर गहनता से जांच करते हुए टेक्निकल सेल का भी मदद लिया जाएगा जिससे अपराधी की पहचान करते हुए उस पर कानूनी कार्रवाई किया जा सके।