चेगौना धाम परिसर में आयोजित समारोह में सांसद की ओर से कमेटी के सदस्यों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

धाम परिसर में सांसद कोटे की राशि से जल्द ही लगेगा आरओ प्लांट, कार्यक्रम के दौरान हुई घोषणा
बंशीधर न्यूज
नावा बाजार : पलामू जिले के चर्चित बाबा वीर कुंवर चेगौना धाम पर्यटन भवन में श्रावणी मेले की शुरुआत से कांवरियों के लिये चल रहे भंडारा का समापन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि हुसैनाबाद के विधायक संजय सिंह यादव समेत विशिष्ट अतिथि प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर, जिला अभियंता शिवबिहारी यादव, राजद नेता सह वरीय अधिवक्ता धीरेन्द्र सिंह उर्फ पपु सिंह, भाजपा नेता शंकर यादव, कृष्णा गुप्ता रामाशीष यादव सहित जिले के विभिन्न राजनीतिक दल के नेता सामाजिक कार्यकर्ता व कमेटी के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बिहार से आये भोजपुरी के चर्चित कलाकार(व्यास) सुदर्शन यादव जिन्हें भोजपुरी गायन के क्षेत्र में मगध सम्राट के नाम से जाना जाता है। उन्होंने अपनी गायन शैली से अलग अलग विधाओं की कई गीत संगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। मंदिर कमेटी की ओर से सावन महीने के पहले ही दिन से कांवरियों के लिये न सिर्फ खाने पीने की व्यवस्था किया जाता है। बल्कि उनके लिये आवश्यक दवाईयों के अलावे विश्राम करने का भी उत्तम प्रबंध कर उनका ख्याल रखा जाता है।
इस पुनीत कार्य मे आसपास के समर्थवान लोगों के अलावे जिले के कई धर्मप्रेमी लोग भी भरपूर सहयोग कर इसे सफल बनाते हैं। सांसद की ओर से कमेटी के सदस्यों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित कार्यक्रम के दौरान पलामू के सांसद वीडी राम के बतौर प्रतिनिधि जिले के वरीय भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव ने मन्दिर कमेटी व भंडारा समिति के तमाम सदस्यों को पुष्पहार व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उक्त कार्यक्रम में सांसद वीडी राम जी को शामिल होने के लिये कमेटी की ओर से आग्रह किया गया था।
लेकिन लोकसभा का सत्र चलने के कारण वे उपस्थित नहीं हो सके। बावजूद उन्होंने अपनी अनुपस्थिति में जिले के वरीय भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव को शामिल होकर कमेटी के सदस्यों को इस पुनीत कार्य करने के लिये उन्हें सम्मानित करने का संदेश दिया था। श्री यादव ने सांसद के निर्देश के सम्मान में कार्यक्रम में शामिल होकर कमेटी के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुये उनका अभिनन्दन किया।
उन्होंने भंडारा समिति के अध्यक्ष रघु यादव, मिथिलेश यादव, संरक्षक देवनन्दन यादव, राजेन्द्र यादव समेत करीब दो दर्जन से ऊपर सदस्यों को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया। श्री यादव ने यह भी कहा कि मंदिर परिसर में जल्द ही आरओ प्लांट लगाया जायेगा। इसके लिये सांसद की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि सांसद के निर्देश पर ही आरओ प्लांट स्थापित करने की घोषणा की जा रही है।