शान ए वतन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, विधायक ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत

शान ए वतन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, विधायक ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत

पेसका 11 की टीम ने रोमांचक मुकाबले में मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

जज्बे के साथ खेले और अपने टैलेंट को निखारे झारखंड सरकार करेगी सहयोग : विधायक 

 बलराम शर्मा

मेराल : प्रखंड के तीसरटेटूका गांव के खेल मैदान में आयोजित शान ए वतन क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को फाइनल मैच के साथ हो गया। फाइनल मुकाबला में पेसका 11 टीम ने मैच जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। सालिक 11 तीसरटेटूका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 141 रन बनाया जबकि जबाबी पारी खेलने उतरी पेसका 11 के टीम ने दो विकेट खोकर 10 ओवर दो गेंद में जीत हासिल कर टूर्नामेंट का विजेता बन गया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार छोटन कुमार तथा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अनुज कुमार को दिया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने ट्रॉफी शील्ड तथा 25 हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वही उपविजेता टीम को झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान तथा सदर मेदनी खान, थाना प्रभारी विष्णु कांत, शान ए वतन के केंद्रीय अध्यक्ष तबीब आलम, करीब अंसारी आदि ने शिल्ड मेडल तथा 15 हजार नगद देकर सम्मानित किया। 

 इस अवसर पर विधायक अनंत प्रताप देव ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया तथा कहा कि खिलाड़ियों को सुसज्जित पोशाक में होकर खेल खेलने से उत्साह होता है उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है बेहतर खेलने वाले खिलाड़ी हमेशा जीत की ओर अग्रसर रहते हैं हेमंत सोरेन सरकार ने खेलो झारखंड के तहत प्रतिभा निखारने के लिए हर तरह के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर प्रदान कर रही है, इसके लिए सरकार खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए खिलाड़ियों को सहायता प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी कोई भी खेल जज्बे के साथ खेले और अपने टैलेंट को निखारे। कार्यक्रम को उपरोक्त के अलावे मनोज ठाकुर, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, शान ए वतन के जिला अध्यक्ष अतहर अंसारी, जिला परिषद प्रतिनिधि करीब अंसारी तथा अंसारी एकता संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने भी संबोधित किया।

मैच में अंपायर की भूमिका अनिल चौधरी एवं मुन्ना चौबे द्वारा निभाया गया। कार्यक्रम में फरीद खान, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष शरीफ अंसारी, हाफिज मंसूर अंसारी, मुजाहिद अंसारी, असगर अंसारी, सुनील चौधरी, शिवकुमार चौधरी, विधायक प्रत्याशी मुन्ना अंसारी, महबूब अंसारी, इदरीस अंसारी सहित सैकड़ो खेल प्रेमी थे।