जहरीली गैस से पिता-पुत्र की मौत

जहरीली गैस से पिता-पुत्र की मौत

बंशीधर न्यूज

पलामू: जिले के लेस्लीगंज क्षेत्र के हरतुआ पंचायत के अमवा गांव में मंगलवार को हृदय विदारक घटना हुई। मोटर निकालने के लिए कुएं में उतरने पर पिता-पुत्र की जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। पुत्र की पहचान शंभू सिंह एवं पिता की विश्वनाथ सिंह के रूप में हुई है। काफी मशक्कत एवं थाना के एक जवान द्वारा दिलेरी दिखाये जाने के बाद पिता-पुत्र का शव कुएं से बाहर निकाला गया एवं पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

परिजनों के अनुसार अमवा के शंभू सिंह घर के 20 से 25 फीट गहरे एवं सूखे कुएं में मोटर खराब होने पर उसे निकालने के लिए नीचे उतरे थे। काफी देर तक वापस न आने पर उनके पिता विश्वनाथ सिंह भी कुएं में उतर गए। आशंका है कि कुएं के भीतर जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था, जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। विश्वनाथ सिंह को कुछ लोगों ने सांस लेने में तकलीफ होता देखा।

घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह, थान प्रभारी उतम कुमार राय और थाना के एसआई विक्रमशिल घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासनिक टीम के निर्देशन में शवों को बाहर निकालने की प्रक्रिया पूरी की गई। हालांकि, घटना के काफी देर बाद तक मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

कुएं में उतरने से कतरा रहे थे ग्रामीण, जवान ने दिखायी दिलेरी

कुएं से शव निकालने में काफी परिश्रम करना पड़ा। दरअसल, जहरीली गैस का रिसाव होेने के कारण कोई ग्रामीण कुएं में उतरने के लिए तैयार नहीं था। एक उतरा भी तो उसकी दम घुटने लगी तो उसे बाहर निकाला गया।

पुलिस के आने के बाद गैस का असर कम करने के लिए सूखे कुएं में पानी डाला गया। थाने के एक जवान बबन कुमार यादव दिलेरी दिखाते हुए कमर में रस्सी बांधकर नीचे उतरा। कुएं के अंदर जाकर शवों को बाहर निकाला। जवान के हौसले की चर्चा पूरे गांव में हो रही थी।