महिला की हत्या कराने वाला साजिशकर्ता सहित दो गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज
पलामू: घर के सदस्यों के बीमार रहने पर अंधविश्वास में पड़कर पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बाघामाडा बोहला की विमला देवी पति हरि भुइयां की हत्या करा दी गयी थी। आधी रात को सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या की गयी थी। घटना के 23 दिन बाद इसका उदभेदन हुआ। छतरपुर पुलिस ने साजिशकर्ता सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक फरार है।
सुपारी लेकर हत्या करने वाले दो आरोपित कुछ दिन पहले ही छतरपुर और नौडीहा बाजार में माइंस के वाहनों को जलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस को बताया कि बाघामाडा बोहला के गौतम कुमार की भाभी और उसके घर के बच्चे अक्सर बीमार रहते थे। इस बीमारी को वह डायन ओझा का प्रकोप मानता था।
विमला देवी पर डायन भूत वाला काम करने का आरोप लगाकर अक्सर लड़ाई झगड़ा भी होता था। जमीन को लेकर भी विवाद हुआ था। इससे परेशान होकर गौतम ने बिमला की हत्या की योजना बनाई। गौतम ने इस घटना के लिए दूर के भाई छतरपुर के चराई बरडीहा के विनोद भुइयां से मदद मांगी। विनोद ने अपने गांव के ही सकेन्द्र उरांव से गौतम की पहचान करायी। सकेन्द्र ने इस घटना के लिए 80 हजार रूपए की सुपारी ली।
घटना से पहले 50 हजार और बाद में 30 हजार देने पर सहमति बनी। सकेन्द्र ने अपने दो साथियों याद अली उर्फ सोनू एवं एक अन्य को इसमें शामिल किया। सकेन्द्र अपने दो साथियों एवं गौतम के साथ मिलकर विमला देवी के घर की रेकी तीन चार दिन पहले कर ली थी। बाजार में विमला की पहचान करायी गयी थी। प्लान के अनुसार 16 मई की रात 11 बजे सकेन्द्र अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से विमला के घर गया और घटना को अंजाम दिया।
सकेन्द्र और याद अली को नौडीहा बाजार और छतरपुर में पिछले दिनों माइंस के वाहनों में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एक आरोपित फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुटी है। गिरफ्तारी टीम में छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध यादव और थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, अनुसंधानकर्ता इन्द्रजीत राणा, सुशील उरांव, राजीव कुमार शामिल थे।