टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन लोग घायल
बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : भवनाथपुर श्री बंशीधर नगर मुख्य पथ पर कड़िया धाम गेट के समीप बुधवार की सुबह टेम्पो अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई जिससे उस पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। उक्त सभी लोग तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे।
घायलों में खरौंधी के चांदनी गांव निवासी बचन देव राम, राममूरत रावत, लालमन रावत, महेंद्र राम, संजय राम, राजमोहन राम के अलावे दो अन्य लोगो का नाम शामिल है। उक्त सभी घायलों को भवनाथपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बचनदेव राम व संजय राम को बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार खरौंधी थाना क्षेत्र के चंदनी गांव निवासी महेंद्र राम के बेटी की तिलक मंगलवार के शाम श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जमुई गाँव में चंद्रिका राम के घर गया था। तिलक चढ़ाने गए बाराती एक ऑटो पर सवार होकर जमुई से बुधवार के सुबह लगभग छः बजे अपने घर खरौंधी के लिए निकले थे कि भवनाथपुर मुख्य पथ पर कड़ियां धाम गेट के समीप तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर 15 फिट गहरे पुलिया में गिर गई। जिसमे सभी लोग घायल हो गए।