मेराल में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

मेराल में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

बंशीधर न्यूज

मेराल: मुहर्रम को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विष्णुकांत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें दोनों समुदाय के बड़ी संख्या में शामिल लोगों से प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी एवं थाना प्रभारी और उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील किया।

थाना प्रभारी ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से बचने की सलाह दी। उन्होंने मुहर्रम को लेकर सरकार से जारी किया गया गाइडलाइन पर चर्चा करते हुए कहा कि जुलूस के दौरान डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। जुलूस में कोई घातक हथियार लेकर नहीं जाएगा। कहीं भी गड़बड़ी की आशंका हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उपप्रमुख निजामुद्दीन खां, विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, करीब अंसारी, उदय कुमार कुशवाहा, अतहर अली, रूपु महतो, हरेंद्र चौधरी, महबूब अंसारी, दिलजान अंसारी, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।