पानी के तेज बहाव में डूबने से किशोर की मौत, मातम

पानी के तेज बहाव में डूबने से किशोर की मौत, मातम

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के चितविश्राम (गोबरदाहा) गांव निवासी बालेश्वर राम के 16 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार की मौत पानी के तेज बहाव में डूबने से हो गई। यह घटना बीती रात की है। जानकारी के अनुसार धीरज कुमार दुर्गा पूजा के अवसर पर बरोडीह गांव में टेंट लगाने का काम कर रहा था। काम समाप्त करने के बाद वह रात करीब 12 बजे बाईक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान गोबरदाहा पुल के पास तेज बहाव के पानी में वह बह गया।

रात में ही परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह पुनः खोजबीन की गई, जिसके बाद कुछ दूरी पर एक बांस के पेड़ के पास उसका शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही विधायक के पुत्र झामुमो के युवा नेता मानवेंद्र प्रताप देव एवं सीओ विकास कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी एवं पीड़ित परिजनों को सहयोग राशि भी प्रदान की।

श्री देव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में नगरगढ़ का पूरा परिवार पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिजनों को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर वे सदैव साथ रहेंगे। साथ ही सरकारी प्रावधानों के तहत मिलने वाला मुआवजा दिलवाने में हर संभव सहयोग किया जायेगा। सीओ ने भी परिजनों को ढांढस बंधाते हुये कहा कि सरकार की ओर से जो भी सहायता दी जा सकती है, उसे प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुअनि जितेंद्र कुमार एवं एसआई अनुज कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। इधर परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश बबलू, मुखिया प्रतिनिधि अनुराग सोनी, राजनाथ राम, जयराम, प्रयाग राम, कृष्णा राम, आशीष कुमार, विनय सिंह, राजकुमार राम सहित कई लोग उपस्थित थे।