जय भवानी संघ के पंडाल में दशहरा के अवसर पर भक्ति जागरण

प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मोनू अलबेला और निशा गुप्ता के भक्ति गीतों पर रात भर झूमे श्रद्धालु
बंशीधर न्यूज
मेराल: बस स्टैंड स्थित जय भवानी संघ के पंडाल में दशहरा के अवसर पर गुरुवार की रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ युवा नेता अभिषेक कुमार मेहता, थाना प्रभारी विष्णुकांत, संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार जायसवाल, अशोक राम, ज्ञान प्रकाश, राम जी सोनी, मनीष जायसवाल आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
बिहार के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक मोनू अलबेला ने भक्ति जागरण का शुरुआत गणेश वंदना देवा हो देवा गणपति देवा से तथा निशा गुप्ता ने बड़ा प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी गीत से किया। इसके बाद नव दिन कईसे रहबु उपास हो..., रामजी की निकली सवारी..., राम आएंगे..., उगी हे दीनानाथ... आदि एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों पर दोनों ही कलाकारों ने दर्शकों को रात भर खूब झुमाया।
भक्ति जागरण में मुखिया राम सागर महतो, संजय भगत विजय प्रसाद, मोती राम, वीरेंद्र प्रसाद, प्रमोद गुप्ता सहित कई गणमान्य और बड़ी संख्या में दर्शन मौजूद थे। आयोजन को सफल बनाने में पंकज जयसवाल, मनदीप सोनी, अमृत सोनी, शंकर प्रसाद, राजन सोनी, सुंदर दास, राकेश सोनी, राकेश कुमार साहित्य दर्जनों युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।