डीसी ने शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिये किया व्यापक निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश

डीसी ने शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिये किया व्यापक निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने का दिया आदेश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से एक व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। निरीक्षण में शहर की प्रमुख सड़कें, चौक-चौराहे, नदी-नाले, सार्वजनिक स्थल और अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्र शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सरसतिया नदी, तिलैया नदी, तेतरियाटांड़ मैदान एवं खादी बाजार मैदान में आम लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर घर व प्रतिष्ठान बना दिये गये हैं, जो चिंताजनक है।

डीसी ने इस पर गंभीर नाराजगी जताई और अतिक्रमण हटाने के लिये विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा सरकारी भूमि पर आमजनों द्वारा अतिक्रमण दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराना हमारी प्राथमिकता है। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने दानरो नदी का भी दौरा किया, जहां कचरा डंप किया जा रहा था। उन्होंने इसे तुरंत हटाने और कचरा प्रबंधन के लिये निर्धारित स्थल पर ही कचरा जमा करने का निर्देश दिया।

साथ ही नगर परिषद गढ़वा को उचित कचरा प्रबंधन योजना पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये। गढ़वा शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिये डीसी ने वैकल्पिक सड़कों, बाईपास और चेकनाका स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये ट्रैफिक नियंत्रण और वैकल्पिक मार्गों पर साइनबोर्ड, सूचना पोस्टर और चेकपोस्ट स्थापित किये जाएंगे।

उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से बचें और यदि अतिक्रमण की जानकारी हो तो प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने में जनसहभागिता जरूरी है। मौके पर एसडीओ संजय कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, एसडीपीओ नीरज कुमार, अंचल अधिकारी सफी आलम एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।