दो बच्चों की मां पहुंची अपने प्रेमी के घर, प्रेमी घर छोड़कर हुआ फरार

दो बच्चों की मां पहुंची अपने प्रेमी के घर, प्रेमी घर छोड़कर हुआ फरार

बंशीधर न्यूज

सगमा : यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि सच्चाई है जो समाज और रिश्तों की गहराई पर कई सवाल खड़े करती है। धुरकी थाना क्षेत्र के घघरी गांव में एक विवाहित महिला अपने प्रेमी के दरवाजे पर पहुंचकर शादी की गुहार लगा रही है, जबकि प्रेमी घर छोड़कर फरार हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनभद्र जिले के नेरुइया डामर की रहने वाली पूजा देवी का प्रेम संबंध घघरी गांव निवासी सुग्रीव चंद्रवंशी के पुत्र शशि कुमार चंद्रवंशी से दो वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में हुआ था।

 पूजा ने बताया कि दोनों के बीच पहले फोन पर बातचीत होती थी, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया। महिला दो बच्चों की मां हैं। पूजा के अनुसार शशि उसे शादी का झांसा देकर तमिलनाडु ले गया जहां दोनों साथ रहने लगे। इस दौरान पूजा गर्भवती हो गई। जब गर्भ चार माह का हो गया, तब शशि ने कहा कि अब दोनों को घर चलकर शादी कर लेनी चाहिए। वह पूजा को लेकर उसके मायके नेरुड्या डामर तक गया और कहा कि वह घघरी जाकर अपने घरवालों से बात करेगा और फिर शादी करेगा।

इसके बाद से शशि का मोबाइल बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो पाया। थक-हार कर पूजा शशि के गांव घघरी पहुंची, लेकिन वहां उसे शशि नहीं मिला। पूजा का आरोप है कि शशि के परिजनों ने उसे डरा-धमकाकर भगा दिया और चुपचाप लौट जाने को कहा।

पहले हो चुकी है थाना में पंचायत, अब प्रेमिका की आत्महत्या की चेतावनी

पूजा का कहना है कि वह पहले भी इस मामले को लेकर धुरकी थाना में पंचायत कर चुकी है, लेकिन अब जब शशि पूरी तरह से शादी से इनकार कर चुका है और फरार है, तो वह बेहद निराश है। पूजा ने चेतावनी दी है कि यदि शशि उससे शादी नहीं करता, तो वह उसके दरवाजे पर आत्महत्या कर लेगी। इस घटना को लेकर गांव में चर्चा गर्म है और कुछ लोग दोनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, प्रेमी की फरारी ने मामले को और पेचीदा बना दिया है।