मेराल थाना में विवाद निष्पादन शिविर का आयोजन

ऑन स्पॉट हुआ अबुआ आवास के समस्याओं का निष्पादन
बंशीधर न्यूज
मेराल: थाना के सभागार में शुक्रवार को विवाद निष्पादन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से रखा जिसका निष्पादन सीओ जसवंत नायक, बीडीओ सतीश भगत, थाना प्रभारी विष्णु कांत द्वारा किया गया। हासनदाग गांव से भूमि विवाद का मामला आया जिसका निष्पादन सीओ जसवंत नायक द्वारा किया गया। वहीं गोंदा पंचायत के 35 अबुआ आवास का कार्य धीमा करने वाले लाभुकों को नोटिस देकर शिविर में बुलाया गया था।
सभी से कार्य पूरा नहीं करने का कारण पूछा गया सभी ने बालू की समस्या तो कुछ लाभुकों ने भूमि विवाद, पानी की समस्या को बताया। लाभुकों के बातों को सुनने के बाद संबंधित पदाधिकारीयों ने निदान करने का आश्वासन दिया। बीडीओ श्री भगत ने लाभुकों से कहा कि बालू के लिए आप लोग मुखिया के पास आवेदन दे, तत्काल बालू और पानी की समस्या का हल किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जो लाभुक आवास का पैसा लेकर आवास का कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं वैसे लाभुकों पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को विवाद निष्पादन शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छोटे-छोटे समस्याओं का निदान शिविर में ही किया जाएगा। इस अवसर पर एस आई अरविंद साहू, दिनेश मुंडा, नाजीर सुनील कुमार, आवास कोऑर्डिनेटर रशीद अंसारी, पंचायत सचिव परमानंद पाठक, सीआई जॉनसन गिद्दी, राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार, मुखिया पति सुरेंद्र गोस्वामी, पंचायत सहायक अमित कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार सहित अनेकों लोग शामिल थे।