पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को किया जब्त

बंशीधर न्यूज
मेराल: थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बुधवार की रात्रि ओखरगाड़ा गांव से दो बालू लदे अवैध ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया है। इस संबंध में थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि में अवैध बालू ढुलाई कर रहे दो ट्रैक्टर को ओखरगाड़ा गांव के पास से जब्त किया है, जो कोयल नदी से अवैध बालू उठाकर गढ़वा की तरफ जा रहा था।
गाड़ी रोकने पर अंधेरा का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर चालक फरार हो गया । उन्होंने कहा कि गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया है जिस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध बालू ढुलाई कर रहे बालू माफियाओं के खिलाफ यह छापामारी अभियान लगातार किया जाएगा।