धनबाद के बाघमारा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, छह लोगों की मौत की आशंका

धनबाद के बाघमारा में अवैध खनन के दौरान चाल धंसी, छह लोगों की मौत की आशंका

बंशीधर न्यूज

धनबाद: बाघमारा थाना क्षेत्र स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के एरिया ब्लॉक दो स्थित जमुनिया शिव मंदिर के समीप सी-पैच में कोयले के अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां अवैध खनन के दौरान चाल धसने से छह से अधिक मजदूरों की मौत की, जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि, पुलिस और बीसीसीएल के अधिकारियों द्वारा अब तक घटना की पुष्टि नहीं की गई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार की देर रात दो दर्जन की संख्या में मजदूर बीसीसीएल के जमुनिया शिव मंदिर के समीप बंद खदान में कोयला का अवैध खनन कर रहे थे। खनन की जगह पर ही एक कोयले के पिलर के पीछे पानी भरा था। इसी दौरान अनजाने में उक्त पिलर को मजूदरों द्वारा काटते ही खदान के भीतर पानी का तेज बहाव शुरू हो गया, जिससे खदान के अंदर का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। खदान के भीतर और बाहर अफरा तफरी मच गई।

मजदूर जान बचा कर खदान से बाहर भागने लगे। लेकिन छह से अधिक मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि अब भी एक दर्जन से अधिक मजदूरों के वहां फसे होने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच झारखंड के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक सरयू रॉय ने चाल धसने की घटना में 9 मजदूरों की मौत की सूचना दी है। अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा, "बाघमारा, धनबाद के जमुनिया इलाके में अवैध खनन की चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत हो गई है।

अवैध खनन माफिया मृतकों के शव को ठिकाने लगाने में जुटे हैं। इसकी सूचना मैंने धनबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को दे दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था।" स्थानीय लोगों की ओर से भी बताया जा रहा है कि घटना के तुरंत बाद कोयला तस्कर सक्रिय हो गए हैं।

उक्त खदान की मशीनों से भराई शुरू कर दी गई है। इस दौरान घटना स्थल पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। वहीं, घटना के इतना समय बीत जाने के बाद भी न तो पुलिस और न ही जिला प्रशासन कुछ बोलने को तैयार है। बीसीसीएल प्रबंधन भी इस घटना पर मौन है।