गढ़वा में दो दिवसीय जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप का भव्य आगाज

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : दो दिवसीय 14 वीं गढ़वा जिला टेबल टेनिस चैंपियनशिप एवं अंतर स्कूल प्रतियोगिता का शुभारंभ वन विभाग के सामुदायिक भवन में हुआ। जिसका उद्घाटन सदर एसडीओ संजय कुमार, जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ के संरक्षक अलखनाथ पांडेय, संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, सचिव आनंद सिन्हा, उपाध्यक्ष नंदकुमार गुप्ता, और सिस्टर रौशना ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
उद्घाटन के दौरान एसडीओ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि टेबल टेनिस में एकाग्रता, मानसिक ऊर्जा और त्वरित निर्णय क्षमता की आवश्यकता होती है, जो खिलाड़ियों की मानसिक तीक्ष्णता बढ़ाती है। उन्होंने गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ की कार्यशैली की प्रशंसा की। वहीं केंद्रीय सचिव अलखनाथ पांडेय ने खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ खेल खेलने और खेल को कैरियर के रूप में अपनाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि फिटनेस पर ध्यान देना भी जरूरी है, तभी बेहतर प्रदर्शन संभव है। संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने बताया कि संघ ने पिछले 15 वर्षों में 18 नेशनल खिलाड़ी दिये हैं, जो कम संसाधनों के बावजूद गढ़वा को राज्य में एक मजबूत टेबल टेनिस केंद्र बनाने का प्रमाण है। उपाध्यक्ष नंदकुमार गुप्ता ने खेल के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला। जबकि सिस्टर रौशना ने खिलाड़ियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में उत्साह बनाये रखने का संदेश दिया।
सचिव आनंद सिन्हा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में अंडर-11 से लेकर अंडर-19 तक के खिलाड़ियों के साथ-साथ ओपन मैच भी शामिल हैं। कुल 110 से अधिक खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण मंगलवार को होगा। कार्यक्रम का संचालन संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे ने किया। मौके पर सह सचिव प्रिंस सोनी, संजय कुमार, आयुषी कुमारी पांडेय, नीतीश कुमार मेहता, उज्जवल, अंजलि, हर्षित, सचिन, मंयक सहित कई विद्यार्थी और कोच उपस्थित थे।