आम महोत्सव सह बगवानी मेला में लाभुकों ने कई किस्म के फलों का लगाया प्रदर्शनी

आम महोत्सव सह बगवानी मेला में लाभुकों ने कई किस्म के फलों का लगाया प्रदर्शनी

अच्छे किस्म के फल लाने वाले लाभुकों को किया गया प्रोत्साहित

लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए किया गया प्रेरित 

बंशीधर न्यूज

मेराल: मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड के ओखरगाडा तथा संगवरिया पंचायत भवन में आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। ओखरगाडा में आयोजित कार्यक्रम में ओखरगाडा पूर्वी, पश्चिमी, बिकताम, अरंगी, चेचरिया, खोरीडीह तथा संगवरिया में ग्राम पंचायत संगवरिया, तेनार, पढ़ुआ, लोवादाग, हासनदाग, बाना, गेरुआ के लाभुक शामिल हुए।

लाभुकों ने अपने-अपने फलों को प्रदर्शित किया। आम महोत्सव सह बागवानी मेला में लाभुकों द्वारा अपनी अपनी बागवानी के विभिन्न प्रकार के फलों का प्रदर्शनी लगाया गया। ओखरगाडा में बीडीओ सतीश भगत, रेखा कुमारी, राम जी राम, अमर कुमार, जेई फिरोज अंसारी एवं संबंधित सभी मुखियागण तथा संगवरिया के प्रदर्शनी का निरीक्षण बीपीओ आदम अली, जेई अंकित मिश्रा, मुखिया मनदीप सिंह, अनिल चौधरी, जनसेवक रामनाथ चौधरी आदि के द्वारा किया गया।

प्रदर्शनी में बेहतर किस्म के फलों के कृषक को प्रोत्साहित किया गया तथा लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। संगवरिया में पंचायत सचिव राजेंद्र राम, प्रेमचंद राम, राधा कुमारी, शिम्पी कुमारी, दुखन चौधरी, आदि शामिल थे।