भवनाथपुर सीएचसी की डिजिटल एक्स-रे मशीन खराबी पर प्रशासन सख्त

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में 19 माह पूर्व स्थापित की गई डिजिटल एक्स-रे मशीन के खराब होने की खबर अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हरकत में आ गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुये डीसी दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को एसडीओ प्रभाकर मिर्धा भवनाथपुर सीएचसी पहुंचे।
उन्होंने मौके पर पहुंचकर अस्पताल कर्मियों से मशीन की स्थिति और संचालन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। एसडीओ ने गढ़वा सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार से दूरभाष पर बातचीत कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। सीएस ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी है, जिसकी सूचना संबंधित एजेंसी को दे दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि तीन दिनों के अंदर मशीन को पुनः चालू कर दिया जायेगा।