मनरेगा घोटाला : मजदूर डिमांड से पहले ही तालाब खुदाई का खुलासा

मनरेगा घोटाला : मजदूर डिमांड से पहले ही तालाब खुदाई का खुलासा

बंशीधर न्यूज

मझिआंव : बरडीहा प्रखंड में मनरेगा योजना में अनियमितता का आलम ऐसा है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मजदूर के डिमांड डालने के पहले ही तालाब खुदा हुआ और पूर्ण देखा जा रहा है। बरडीहा प्रखंड मुख्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर बरडीहा पंचायत में मनरेगा योजना से स्वीकृत पुष्पा चौबे के खेत में तालाब निर्माण“(3407010002/आईएफ/7080904129902) कार्य योजना स्थित है। इसका मजदूर के लिये 09 जून 25 को मनरेगा कर्मियों द्वारा डिमांड डाला गया है।

बताया जाता है कि मजदूर का डिमांड डालने के बाद तालाब निर्माण के लिये मजदूर से खुदाई करवाया जाता है। लेकिन इस प्रखंड में ठीक इसका उल्टा देखने को मिल रहा है और सरकार के सारे नियम कानून ताक पर रखकर काम किये जा रहे और करवाये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार तालाब को जेसीबी मशीन से खुदवाने के बाद मजदूर लगाकर मशीन का निशान मिटा दिया गया है।

बताया जाता है कि निचले स्तर के मनरेगा कर्मियों की मिली भगत से इस तरह के दर्जनों तालाब एवं डोभा देखे जा सकते हैं, जिसकी खुदाई जेसीबी मशीन से पहले की गई है। यही नहीं कई स्थानों पर तो डोभा में ही डोभा बना दिया गया है। इस संबंध में बरडीहा प्रखंड के बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने बताया कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी।