मां शायर देवी धाम महोत्सव : जालंधर वध उर्फ सती वृंदा के लीला का किया गया मंचन

मां शायर देवी धाम महोत्सव : जालंधर वध उर्फ सती वृंदा के लीला का किया गया मंचन

अमृत पीने के लिए देवता एवं राक्षसों में हुई भयंकर लड़ाई

बलराम शर्मा

मेराल: प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध मां शायर देवी धाम का पांचवा वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। महोत्सव के पांचवा दिन महावीर मंडली बाजार टोला के कलाकारों ने जालंधर वध उर्फ सती वृंदा का मनमोहक लीला का मंचन कर दर्शकों को खूब रिझाया। दिखाया गया कि देवराज इंद्र की जिद से महादेव जब क्रोधित हुए तो जालंधर उत्पन्न हुआ। उसने अपने तपोबल से तमाम शक्तियां हासिल की और अजेय हो गया।

उसकी पत्नी वृंदा भी पतिव्रता थी। इस कारण वह और शक्तिशाली हो गया। बाद में छल के जरिए भगवान विष्णु व शंकर मिलकर उसका वध कर देते हैं और पूरा पंडाल रोमांचित हो उठता है। दिखाए गए नाटक में डायरेक्ट की भूमिका नरेंद्र प्रसाद पटवा के निर्देशन में जालंधर का कृष्णा सौंडिक सती वृंदा का अजय ठाकुर, दैत्य गुरु शुक्राचार्य का राम जी ठाकुर, इंद्र का भास्कर कुमार गुप्ता, नारद के रमेश उर्फ सोहराई, विष्णु के रघुनंदन यादव, शंकर का योगेंद्र प्रसाद, समुद्र का नरेंद्र पटवा, कालनेमी का शैलेंद्र पटवा, ब्रह्मा का रामनाथ ठाकुर, शुंभ-निशुंभ का प्रिंस कुमार और रंजन जायसवाल, पार्वती का पंकज कुमार ठाकुर, लक्ष्मी का अजीत कुमार पटवा ने शानदार अभिनय कर दर्शकों को खूब रिझाया।