ट्रैक्टर की चपेट में आने से ईंट भट्ठा के बुजुर्ग मुंशी की हुई मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से ईंट भट्ठा के बुजुर्ग मुंशी की हुई मौत

ईंट भट्ठा पर मिट्टी की भारी में लगे थे कई ट्रैक्टर, ज्यादा ट्रिप लगाने की होड़ में हुई दुर्घटना

बंशीधर न्यूज

मेराल: थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव में शनिवार को एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से ईंट भट्ठा के बुजुर्ग मुंशी की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हासनदाग गांव निवासी मुशन चौधरी 70 वर्ष गांव के ही चरकपथली के पूरब तरफ दानरो नदी किनारे स्थित चिमनी ईंट भट्ठा जो चिरौजीया निवासी गोपाल साव एवं मनदीप साव का है, जहां मिट्टी भराई का काम कई ट्रैक्टर एवं जेसीबी के माध्यम से किया जा रहा था।

वहीं पर मृतक मुशन चौधरी ट्रैक्टर का ट्रिप गिनने के कार्य में लगे थे। मिट्टी भराई के कार्य में कई ट्रैक्टर लगे थे, ज्यादा ट्रिप लगाने के चक्कर में हारादाग निवासी मनोज प्रसाद गुप्ता का जॉन डियर ट्रैक्टर को बैक करने के दौरान मुशन चौधरी को धक्का लग गया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में भट्ठा मालिक द्वारा दुर्घटना की सूचना परिजनों को देते हुए इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे तभी उनके परिजन वहां पर आ गए और शंभू शाव पर हत्या का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे।

इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ। इस घटना की सूचना मेराल थाना पुलिस को दिया गया। सूचना पर थाना प्रभारी विष्णु कांत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लिया। मृत‌क के परिजन शव को उठाने से रोक दिया।

परिजन दुर्घटना करने वाले व्यक्ति को बुलाने की मांग पर आड़े थे। स्थानीय समाजसेवियों के जद्दोजहद के बाद ईट भट्टा मालिक द्वारा मुआवजा देने की सहमति के बाद शाम पांच बजे थाना पुलिस द्वारा शव को अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया।