मझिआंव गोलीकांड का खुलासा, आरोपी शेख लड्डू गिरफ्तार, पिस्टल और बाइक बरामद

मझिआंव गोलीकांड का खुलासा, आरोपी शेख लड्डू गिरफ्तार, पिस्टल और बाइक बरामद

बंशीधर न्यूज

मझिआंव : गत 10 जुलाई को मझिआंव थाना क्षेत्र के करमडीह चौक पर हुई गोलीकांड के मुख्य आरोपी शेख लड्डू को एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ से की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बरडीहा थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी शेख इस्माइल के पुत्र शेख लड्डू (22 वर्ष) के रूप में की गई है।

एसडीपीओ नीरज कुमार ने मझिआंव थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि 10 जुलाई को दिन के करीब 12ः30 बजे साकिब खान अपनी कार से करमडीह चौक पर पान खाने के लिये रुके थे। उसी समय लाल रंग की पल्सर बाईक पर सवार दो व्यक्तियों ने तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली साकिब के बाएं हाथ की उंगली में लगी, जिससे वे घायल हो गये।

इलाज के लिये उन्हें तत्काल गढ़वा भेजा गया। घायल साकिब खान ने प्राथमिकी में बताया कि समीम खान का पुत्र अफजल खान उनकी बेटी से शादी करना चाहता था, परंतु वे इसके लिये तैयार नहीं थे। कुछ माह पूर्व अफजल की लाश मुंबई रेलवे ट्रैक पर मिली थी। आरोप है कि अफजल के परिजन साकिब को हत्या का दोषी मानते हैं और इसी बदले की भावना से उन पर हमला किया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि जांच के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि घटना में ट्विंकल खान एवं शेख लड्डू शामिल थे। शेख लड्डू को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उसकी निशानदेही पर घुरुआ गांव के एक जर्जर खपरैल मकान से दो पिस्टल (एक 315 बोर, एक 12 बोर), दोनों के दो-दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाईक बरामद की गई है।

एसडीपीओ ने यह भी बताया कि घटना के दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापामारी जारी है। छापामारी दल में एसडीपीओ नीरज कुमार, मझिआंव थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी, अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक मोहम्मद नसीम अंसारी, अवर निरीक्षक चंदन प्रधान, संजय मुंडा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।