श्री बंशीधर नगर : उरांव टोला में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

श्री बंशीधर नगर : उरांव टोला में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : शहर के वार्ड नंबर-6 स्थित उरांव टोला में मंगलवार की देर रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। रात करीब 11 बजे बंशी उरांव के घर में लगी इस भीषण आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय बंशी उरांव और उनकी पत्नी मानमती देवी घर के बरामदे में ही सोये हुये थे। दोनों ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में घर में रखे नगद रुपये, अनाज, कपड़ा, किताब और चौकी सहित जरूरी सामान राख में तब्दील हो गये। मानमती देवी ने बताया कि करीब पांच हजार रुपये नगद सहित गेहूं-चावल जैसी गृह उपयोगी वस्तुएं जल गईं। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार की सुबह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जुगेश उरांव, रामप्रवेश उरांव, अनिल उरांव, अनिल कुमार गुप्ता, सुरेश उरांव, नंदू उरांव सहित कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को त्वरित राहत दिलाने की मांग प्रशासन से की है।