समाहरणालय में जिला स्तरीय समिति बैठक

समाहरणालय में जिला स्तरीय समिति बैठक

साईकिल वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता के निर्देश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : समाहरणालय में जिला दंडाधिकारी सह डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में कल्याण विभाग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये साईकिल वितरण योजना पर जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त 25084 छात्र-छात्राओं की सूची पर प्रखंड स्तरीय समिति के अनुमोदनों की समीक्षा कर जिला स्तर पर अंतिम स्वीकृति दी गई।

इस योजना का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के लिये भौगोलिक बाधाओं से मुक्ति दिलाना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। मौके पर डीसी श्री यादव ने निर्देश दिया कि सभी चयनित लाभुकों को समय पर साईकिल उपलब्ध कराई जाय और वितरण प्रक्रिया को पारदर्शी व निगरानी में पूरा किया जाय।

उन्होंने अधिकारियों को प्रशासनिक तैयारी जल्द पूर्ण करने को कहा। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज, डीआईओ चंद्रशेखर पटेल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।