डीसी ने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर डीसी दिनेश कुमार यादव ने सदर अस्पताल परिसर से जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ आमजन को सिकल सेल एनीमिया के लक्षण, कारण और रोकथाम के बारे में जागरूक करेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डीसी ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सिकल सेल जांच अभियान की शुरुआत की।
उन्होंने बताया कि यह रोग अनुवांशिक होता है और इससे ग्रसित व्यक्ति को तेज दर्द, एनीमिया जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। जिले में 0-40 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिये 15 दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया गया है। ताकि समय रहते रोग की पहचान कर उचित इलाज सुनिश्चित किया जा सके। डीसी श्री यादव ने कहा कि जानकारी और समय पर जांच से इस बीमारी से बचा जा सकता है।
उन्होंने सभी से अपील की कि लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और इस अभियान का हिस्सा बनें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को जड़ से समाप्त करना है। मौके पर सीएस डॉ अशोक कुमार, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।