दीक्षांत समारोह में यूपी के राज्यपाल ने श्री बंशीधर नगर के विनीत को किया सम्मानित

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में आयोजित 42 वें दीक्षांत समारोह में श्री बंशीधर नगर के जतपुरा गांव निवासी ब्रह्मदेव शुक्ला के पुत्र विनीत शुक्ला को व्याकरण विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं एनएएसी के अध्यक्ष डॉ अनिल डी सहस्त्रबुद्धे, उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने विनीत शुक्ला को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। विनीत शुक्ला को सम्मानित किये जाने पर उनके परिजन, गांववासी एवं उनके चाहने वालों में खुशी का माहौल है।