किस्मती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड फार्मेसी का वार्षिकोत्सव एवं दीक्षांत समारोह संपन्न

मेराल के लिए मिल का पत्थर साबित होगा फार्मेसी कॉलेज : प्रबंधक
बलराम शर्मा
मेराल : किस्मती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड फार्मेसी का वार्षिकोत्सव एवं दीक्षांत समारोह शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, कॉलेज के संस्थापक डॉ अनिल कुमार साह, संस्थान के सचिव वीरेंद्र प्रसाद, निदेशक लव कुमार सिंह, डॉ आयुष, प्रिंसिपल राजेंद्र चौकसे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य लोगों तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सीएस श्री कुमार ने समारोह मेंबड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स की भूमिका अहम होती है। जिस प्रकार से बिना ऑक्सीजन का कोई जिंदा नहीं रह सकता है, उसी प्रकार से बिना नर्स के चिकित्सा का कार्य अधूरा एवं अपूर्ण है। उन्होंने सभी को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ अनिल साह ने कहा की मेराल प्रखंड मुख्यालय में एक भी फार्मेसी कॉलेज नहीं था, जिसकी वजह से क्षेत्र के विद्यार्थियों को अन्यत्र जाना पड़ता था।
रोजगार उन्मुखी इस कॉलेज की स्थापना आज ही के दिन 2021 में की गई थी। आज कॉलेज के संकाय में वृद्धि हुई है। आने वाला समय में कई अन्य संकाय की भी पढ़ाई होगी। मेराल सीएचसी के प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार आदि ने भी कॉलेज के गतिविधियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह को सफल बनाने में श्रीकांत चौधरी, विकास कुमार मिश्रा, अंजनी कुमारी, विद्या कुमारी, ममता कुमारी एवं अन्य संकाय के कर्मी जितेंद्र, रामाकांत प्रसाद, ओम प्रकाश विश्वकर्मा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दीक्षांत समारोह में 120 नर्सिंग छात्र छात्राओं का ओथ सह कैंपिंग कराया गया साथ ही एएनएम की छात्रों को कोर्स कंपलीशन सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। इनकी रही उपस्थित डालटेनगंज सदर अस्पताल के एमडी डॉ आर के रंजन, प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, रुपू महतो, मनोज जायसवाल, डॉ दीपक सिन्हा, कृष्ण प्रजापति सहित बड़ी संख्या में लोग थे।