एनएच-75 पर दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम की मौत, सड़क जाम

एसडीओ के आश्वासन पर जाम समाप्त
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर शहर के गर्ल्स हाईस्कूल के समीप एनएच 75 पर हुई सड़क दुर्घटना में दो वर्षीय बच्ची इनाया खातून की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी शाहिद रजा अपनी बेटी को आधार कार्ड बनवाने के लिये श्री बंशीधर नगर लाये थे।
वापस लौटते वक्त गर्ल्स हाईस्कूल के समीप एनएच-75 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक को अपने चपेट में ले लिया। जिससे मासूम इनाया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत से आक्रोशित लोगों ने बच्ची का शव सड़क पर रखकर एनएच-75 को जाम कर दिया और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग करने लगे।
सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने हादसे में शामिल ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही मौके पर पहुंचे और जाम को हटाने लगे किन्तु लोग नहीं माने और मुआवजे को लेकर अड़े रहे। सड़क जाम होने के कारण पुलिस ने छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला। जबकि बड़े वाहनों को बाईपास की ओर मोड़ा गया।
जामस्थल पर पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय समेत कई नेता पहुंचे और परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। उधर घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह एवं पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने जामस्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का खूब प्रयास किया।
एसडीओ ने आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की सहायता राशि के साथ सरकारी प्रावधानों के तहत अन्य लाभ भी दिये जाने का भरोसा दिलाया उसके बाद लोगों ने जाम हटा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। जाम स्थल पर महमूद आलम, तस्लीम खान, पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद, सद्दाम आलम, सुधीर प्रसाद, धनंजय सिंह, मुन्ना खान समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।