रामासाहू बना जूनियर वर्ग का चैंपियन

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सीएम विद्यालय ऑफ एक्सीलेंस रामासाहू की टीम ने ज्ञान निकेतन बेलचंपा को 34 रनों से हराकर पहली बार विजेता बना। सीएम विद्यालय ऑफ एक्सीलेंस रामासाहू की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये कार्तिक के 33 और यगीज के 19 रन के सहयोग से 98 रन बनाये।
ज्ञान निकेतन की ओर से उज्जवल ने तीन, फहीन एवं शहनवाज ने एक-एक विकेट लिया। 99 रन के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी ज्ञान निकेतन की टीम फहीन के 13 रन एवं नंदन के 20 रन के सहारे 64 रन ही बना पाई। सीएम विद्यालय ऑफ एक्सीलेंस रामासाहू टीम की ओर से कार्तिक ने चार एवं रूपेश ने तीन विकेट लिये। मैच पूर्व डीएफओ अंशुमान राजहंस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल व जीवन एक-दूसरे के पर्याय हैं। जीवन में खेल का बहुत महत्व है। खेल में हार-जीत होती है पर हार हमें एक नई सीख देती है। जीतने के लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश देती है। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कार्तिक को दिया गया। मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, सह सचिव प्रिंस सोनी, अभिषेक द्विवेदी, मनोज तिवारी, मनीष उपाध्यय, आकाश मनोज तिवारी, गोलु आदि उपस्थित थे।