एक महीने तक चला स्कूली टूर्नामेंट संपन्न्न, डीसी एसपी ने दिया पुरस्कार

एक महीने तक चला स्कूली टूर्नामेंट संपन्न्न, डीसी एसपी ने दिया पुरस्कार

गोविंद हाईस्कूल, रामासाहू एवं शांति निवास चैंपियन

खेल आज केवल मैदानों तक सीमित नहीं रहा बल्कि कैरियर का बड़ा आयाम बन गया : डीसी

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : विगत एक माह से जिला मुख्यालय के गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में संचालित अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मंगलवार को हो गया। डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक पांडेय सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया एवं उनका हौसला आफजाई की। सीनियर वर्ग के फाईनल मैच में गोविंद प्लस टू उवि ने ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल बेलचंपा को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया।

जूनियर वर्ग में रामासाहू हाईस्कूल ने ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल बेलचंपा को एवं बालिका वर्ग में शांति निवास विद्यालय ने बीएनटी संत मैरी को हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। जूनियर वर्ग एवं बालिका वर्ग का फाईनल मैच 13 जनवरी को संपन्न हो गया था। मंगलवार को फूटबॉल क्लब स्टेडियम में सीनियर वर्ग का फाईनल मैच सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डीसी शेखर जमुआर ने कहा कि वे भी खिलाड़ी रह चुके हैं। आठ-आठ बार बैटमिंटन का नेशनल टूर्नामेंट खेलते वक्त उन्हें भी जमीन पर बैठना पड़ता था, इस कारण वह खिलाड़ियों का दर्द भी महसूस करते हैं।

खेल आज केवल मैदानों तक सीमित नहीं रहा बल्कि कैरियर का बड़ा आयाम बन गया है। खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी तो मिलती ही है साथ में उन्हें पुरस्कार स्वरूप करोड़ों रूपये मिलते हैं। हाल ही में भारत का 18 वर्षीय डी गुकेश विश्व शतरंज का चैंपियन बना और उसे 9 करोड़ रूपये मिले। उसे सरकारी नौकरी भी मिलेगी। डीसी ने इसी तरह से खेल के क्षेत्र में सफल होने पर कई उदाहरण खिलाड़ियों को दिये। उन्हें आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुये कहा कि 23 वर्षां से लगातार खेल की प्रतिभा निखारना आसान नहीं होता है।

आज यही बच्चे भविष्य के कर्णधार निकलेंगे। इस मौके पर एसपी दीपक कुमार पांडेय, प्रतियोगिता के संरक्षक अलखनाथ पांडेय, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी एवं साचिव आनंद सिन्हा ने भी अपनी बातें रखी। मंच का संचालन टूर्नामेंट के कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे ने किया। गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट कमेटी के प्रायः सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।