सेवानिवृत्ति एसआई, चौकीदार एवं स्वास्थ्य कर्मी को दी गई भावपूर्ण विदाई
बंशीधर न्यूज
मेराल : थाना परिसर में रविवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार पांडे एवं चौकीदार निर्मल राम को फूलमाला एवं उपहार देकर तथा सीएचसी में लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार को भावपूर्ण विदाई दी गई।
थाना परिसर में आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद ने कहा आज की परिवेश में बेदाग सेवानिवृत्ति होना बड़ी बात है। उन्होंने श्री पांडे के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के रूप में काम करते हुए आज सेवानिवृत हो रहे हैं उन्होंने उन्हें दीर्घायु होने की कामना की।
थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि निरंजन कुमार पांडे का कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा, इन्होंने जहां अपनी जिम्मेदारी का शत प्रतिशत निर्वहन किया वही अपने अनुभव से अन्य लोगों का मार्गदर्शन भी करते रहे। सेवानिवृत निरंजन पांडे ने कहा कि एकीकृत बिहार के दौरान 1986 में आरक्षी के पद पर बहाल हुआ तब उनका वेतन मात्र 450 रुपए प्रति माह था। समय के साथ चुनौतियां भी बदलती रहती हैं जिसका सामना करने के लिए पुलिस को हमेशा तैयार रहना चाहिए।
श्री पांडे ने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट में गम खाना और कम खाना ज्यादा लाभकारी होता है। जिम्मेदारी के साथ साथ सीनियर के आदेश का पालन करना मूल मंत्र बताया। विदाई समारोह में एसआई दीपक कुमार, अरविंद साह, संजय सिंह, प्रेम प्रकाश पांडे, एएसआई नितेश कुमार, आशीर्वाद महतो, जय ललिता कुमारी, रबुल अंसारी, कुमार अखिलेश, तिलेश्वर गंझु, आशुतोष महतो, चेतलाल महतो, जितेंद्र कुमार पासवान, आरक्षी राजीव दुबे, सविता कुमारी, जयंती कुमारी, समाजसेवी पिंटू सिंह, सुमन तिवारी, उदय सिंह छोटेलाल मेहता सहित थाना परिवार के साथ कई अन्य लोग शामिल थे।
इधर सीएचसी में 12 वर्षों से सेवा दे रहे लैब टेक्नीशियन सेवानिवृत विनोद कुमार को हॉस्पिटल परिवार द्वारा सम्मान के साथ भावपूर्ण विदाई दी गई। विदाई समारोह में चिकित्सा प्रभारी डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. दीपक कुमार सिन्हा, डॉ.अनिल साह, प्रधान सहायक हुमायूं कबीर, दीपेश तिवारी, डॉ स्नेह लता, डॉ अनूप कुमार, डॉ. दीपक पांडे, डॉ.राकेश रंजन, रवि कुमार, मुकेश ठाकुर आदि के द्वारा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें उपहार देकर भावपूर्ण विदाई दी गई।