मेराल के युवक की गुजरात में मौत, शव पहुंचने पर गांव में मचा कोहराम

बलराम शर्मा
मेराल: रोजी रोटी के लिए गुजरात में पोकलेन चलाने गए मेराल थाना के गोंदा गांव निवासी ड्राइवर उपेंद्र कुमार साह 26 वर्ष पिता मनराज साव का शव मंगलवार को घर पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र का संदेहास्पद मौत विगत रविवार को काम के दौरान हो गई थी।
उपेंद्र का शव जैसे ही घर गोंदा पहुंचा इसके बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं दूसरी ओर काम कराने वाला ठेकेदार द्वारा उचित मुआवजा नहीं दिए जाने से लोग काफी आक्रोशित हैं तथा खबर लिखे जाने तक एंबुलेंस को रोक रखा था। उपेंद्र के परिजनों के अनुसार 3 महीना पहले उपेंद्र घर परिवार चलाने के लिए रोजी रोजगार के तलाश में गुजरात गया हुआ था जहां यह घटना घटी।
उपेंद्र का शव आने तथा आक्रोशित लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा जब तक उचित मुआवजा नहीं दिया जाता है तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।इसकी जानकारी मिलने के बाद मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया, खबर लिखे जाने तक बाद विवाद चल रहा था।