एसपी ने किया मेराल थाना का निरीक्षण

थाना परिसर में लगाए आम के पौधे
बलराम शर्मा
मेराल: एसपी दीपक कुमार पांडे द्वारा बुधवार को मेराल थाना का निरीक्षण किया गया। थाना पहुंचने पर सबसे पहले थाना प्रभारी विष्णु कांत सहित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवानों ने एसपी को सलामी दी। गार्डन ऑफ़ ऑनर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एसपी श्री पाण्डेय ने सबसे पहले मालखाने का निरीक्षण किया।
उसके बाद थाना की पुरानी बिल्डिंग, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर कक्ष, जवानों का बेडरूम, थाना परिसर में खड़े जप्त वाहनों एवं थाना की सुरक्षा के लिए बनाए गए फेंसिंग इत्यादि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए। जांच के क्रम में पुलिस पदाधिकारी की वर्दी, जूता, बैच, बेल्ट, टोपी, इत्यादि का गहनता से जांच की तथा उसके बारे में एक-एक लोगों से पूछताछ किया।
एसपी ने पुलिस पदाधिकारी द्वारा क्रय सामग्री की डायरी का जांच किया तो अधूरा पाया, उन्होंने डायरी मेंटेन करने की जानकारी दी। पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों से पूछताछ के बाद मौके पर उपस्थित चौकीदारों की वर्दी टोपी बैच जूता मोजा एवं ड्रेस की जांच की। कुछ चौकीदारों द्वारा प्रॉपर ड्रेस कोड मेंटेन नहीं किए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार करने की हिदायत दी।
एसपी दीपक कुमार पांडे ने कहा कि चौकीदार भी पुलिस का एक अंग हैं इसलिए आपको हमेशा ड्रेस कोड को मेंटेन करना चाहिए। जांच के क्रम में एसपी द्वारा ओडी रजिस्टर, गिरफ्तारी पंजी, वारंटी पंजी सहित सभी प्रकार के अभिलेखों का निरीक्षण के समय त्रुटि को सुधार करने का निर्देश दिया। एसपी श्री पांडे ने कहा कि आम जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध रखना प्राथमिकता होनी चाहिए।
निरीक्षण के बाद एसपी दीपक पांडे ने थाना परिसर में आम के दो पौधे लगाए जिसे सुरक्षित रखने का निर्देश दिया। मौके पर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद, एस आई रवि कुमार, दिनेश मुंडा, दीपक पासवान, अरविंद साह, संजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, एएसआई अखिलेश्वर सिंह, अखिलेश्वर तिवारी नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे।