आंधी-तूफान और बारिश ने मचाई तबाही

बंशीधर न्यूज
कांडी: शनिवार की दोपहर अचानक आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने कांडी प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। तेज हवाओं और बारिश के कारण मुख्य बाजार की सड़कों पर जलजमाव हो गया, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार मझिगावां पंचायत के मुख्य बस्ती से पूर्व दिशा में स्थित शैलेश चौबे के मकान पर एक विशाल नीम का पेड़ गिर गया।
इस घटना में घर में उपस्थित सदस्य बाल-बाल बचे, इससे शैलेश चौबे को काफी आर्थिक नुकसान की हुई है। तेज आंधी के कारण आम के पेड़ों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, बड़ी संख्या में कच्चे आम टूटकर गिर गए।
इसके साथ ही कई जगहों पर जलमीनार की सोलर प्लेट उड़ गईं, जिससे पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है।स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द से जल्द राहत और आवश्यक मरम्मत कार्यों की मांग कर रहे हैं, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।